Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeसमाजवादी पार्टी में लोगों का बढ़ा भरोसा : अनीता श्रीवास्तव

समाजवादी पार्टी में लोगों का बढ़ा भरोसा : अनीता श्रीवास्तव

People's confidence in Samajwadi Party increased: Anita Srivastava

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज : (Prayagraj) आज बीजेपी सरकार केवल जुमलेबाजी की सरकार बनकर रह गयी है और केवल चुनाव के समय ही उनके वायदे एते हैं और सरकार बनने के बाद सब भूल जाता है , जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी में जनता का भरोसा बढ़ा है और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश बीजेपी मुक्त हो जाएगी , इसकी बानगी हर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों की भीड़ के रूप में देखा जा सकता है .
उपर्युक्त बात कहते हुए प्रयागराज जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा अनीता श्रीवास्तव ने एक भेंट वार्ता में कहा कि आज कोरोना प्रयागराज में बहुत तेजी से फ़ैल रहा है अस्पतालों में जगह नहीं है , लेकिन शहर में दो दो संसद , नौ विधायक और मेयर होते हुए भी साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज प्रयागराज में हो ही नहीं सकता है .    एक सवाल के जवाब में  सपा नेता अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं का बहुत सम्मान है और उनको ऊँचे से ऊँचे पदों पर आसीन किया जाता है चाहे विधायक हों या पदाधिकारी या मंत्री .
सपा नेता के अनुसार समाजवादी पार्टी की सरकार में लोगों के रोजगार के लिए प्रयागराज में पावर प्लांट लगे , सरस्वती हाई टेक सिटी की स्थापना हुई , राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हुई लेकिन बीजेपी किसी क्षेत्र में नव  निर्माण नहीं करवा सकीय बल्कि सपा के कार्यों को अपना बताकर पत्थर लगवा रही है . इसी का नतीजा है कि पंचायत चुनाव में जायदा से ज्यादा प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी से जीत कर आएंगे .
महिला सभा की जिला अध्यक्ष के अनुसार आज जनता बीजेपी की सरकार से ट्रस्ट है और महगाई , बेरोजगारी , गिरती कानून व्यवस्था से परेशां है , जनता चुनाव का इन्तजार कर रही है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने को तत्पर है और 2022 में विपक्ष में किसी पार्टी के पास वो ताकत नहीं है कि वह बीजेपी को स्थान्तरित कर सके सिवाय समाजवादी पार्टी के .
अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी की सिपाही हैं और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाने के लिए तैयार हैं .
सूत्रों के अनुसार सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव शहर उत्तरी से चुनाव लड़ सकती हैं .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular