19 एटीएम मशीनों से मिलेगी लोगों को बेहतर जांच सुविधाएं

0
2148

अवधनामा संवाददाता

जिला अस्पताल में नगर विधायक व स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया उद्घाटन

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा जिला चिकित्सालय को प्रदत्त 19 एटीएम मशीनों का उद्घाटन सोमवार को नगर विधायक राजीव गुंबर, स्मार्ट सिटी सीईओध्नगरायुक्त गजल भारद्वाज, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व सीएमओ डॉ.संजीव मांगलिक द्वारा रिबन काटकर किया गया। बाद में गांधी पार्क स्थित प्रभुजी की रसोई की दूसरी मंजिल पर नवनिर्मित भवन का भी नगर विधायक व नगरायुक्त ने उद्घाटन किया।
स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बताया कि महानगर के लोगों को बेहतर व सस्ती स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी द्वारा जिला स्वास्थय विभाग को करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की 19 एटीएम मशीनें प्रदत्त की गयी है। जिनका उद्घाटन आज किया गया है। कल से ये मशीने विधिवत् रुप से काम करना शुरु कर देंगी। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि इससे निश्चय ही महानगर के लोगों को बेहतर सुविधा के साथ ही आर्थिक रुप से भी काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की स्वास्थ सेवाओं को लेकर काफी गंभीर है।
एसीएमओ डॉ.संजय यादव ने बताया कि सभी मशीनें हेल्थ एटीएम का एडवांस प्रारुप है। इसमें डिजिटल स्टैथस्कोप भी है और इससे ईसीजी भी किया जा सकता है। डिप्टी सीएमओ व एटीएम हेल्थ के नोडल अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने बताया कि इस मशीन से बायोकेमिस्ट्री सम्बंधी 25 जांच सहित कुल 98 जांच की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदत्त कुल 19 मशीनों में से तीन मशीनें जिला चिकित्सालय के हृदय विभाग, महिला चिकित्सालय व क्षय रोग विभाग में स्थापित की गयी है तथा शेष 16 मशीनें शहर के प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों पर स्थापित की गयी हैं। इस दौरान सीएमएस डॉ रतनपाल, एसीएमओ डॉ.सत्यप्रकाश, स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, शैलेन्द्र भूषण गुप्ता सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
प्रभुजी रसोई की दूसरी मंजिल का उद्घाटन
गरीबों एवं असहायों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली प्रभुजी की रसोई का विस्तार करते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा रसोई की दूसरी मंजिल पर प्रथम मंजिल की तरह ही भवन का नव निर्माण कराया गया है। करीब 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस भवन का भी आज नगर विधायक राजीव गुंबर व स्मार्ट सिटी सीईओध् नगरायुक्त गजल भारद्वाज द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, शीतल टण्डन आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here