जनता सरकार से परेशान और बदलेगी सरकार : कल्पना पांडेय

0
78

People will be upset with the government and the government will change: Kalpana Pandey

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज (Prayagraj): समाजवादी पार्टी नेता और शृंगवरपुर ब्लॉक प्रमुख कल्पना पांडेय ने अवधनामा से एक इंटरविव में बताया कि जनता आज बहुत परेशान है और आने वाले चुनाव में सरकार बदल सकती है , जनता चाहती है कि नेता जो कहे वो करे लेकिन पहले तो विपक्ष में रहते हुए सत्ताधारी दल ने बात तो बहुत किया लेकिन काम नहीं किया .
एक सवाल के जवाब में कल्पना पांडेय ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख का चुनाव उनकी तरफ ही था लेकिन बीजेपी ने एक हिस्ट्रीशीटर को उनके खिलाफ उतर दिया और प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म तक नहीं खरीदने दिया तब उनको कोर्ट जाना पड़ा और कोर्ट ने उनकी बात को सुना और निर्देश दिया .
कल्पना पांडेय के अनुसार ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद उनकी प्राथमिकता गावों के सड़क , पानी और नाली के विकास के साथ साथ गावों वालों के सामाजिक विकास की तरफ होगा , आज भजरषटाचार बहुत बढ़ गया है के उनकी कोसिस होगी कि भ्रष्टाचार न हो  कल्पना पांडेय ने अपनी जीत का श्रेय अपने पति समाजवादी पार्टी नेता मनोज पांडेय को दिया और बताया की जनता उनको अगले विधायक के रूप में देखना चाहती है और बहुत प्यार करती है . आगे भी तमाम काम उनसे डिस्कस करके वे कर सकती हैं लेकिन वे अपना निर्णय खुद लेने में सक्षम हैं .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here