जनता समझ गई बीजेपी सरकार की जुमलेबाजी- हाजी फरीद

0
139

People Understud The Jumlebazi Of BJP Government - Haji Farid

अवधनामा संवाददाता

 

बाराबंकी (Barabanki)। बीजेपी की सरकार जुमलेबाज है, जनता अब जुमलेबाजी पसंद नहीं करेगी। इस बार उसने मन बना लिया है कि बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना है और अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है।
यह बात कुर्सी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने विधानसभा कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अनवारी, नया पुरवा, उमरा, गोराहार आदि गांव के भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी ने मंदिर चंदे के नाम पर घोटाला किया है, दो करोड़ की जमीन को दस मिनट में अट्ठारह करोड़ की बना दिया। मंदिर के नाम पर भी फरेब किया जा रहा है। जनता बीजेपी की चाल को जान गई है। वह अब हिंदू, मुसलमान मंदिर मस्जिद में नहीं पड़ने वाले है।डीजल, पेट्रोल, खाद के दाम आसमान छू रहे हैं और अनाज के रेट गिरते जा रहे हैं, जिससे गरीब किसान परेशान हाल होता जा रहा है। किसान दिन भर घर पर और रात में खेतों पर अपनी फसल बचाने की ड्यूटी कर रहा है। इस बार होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प ले लिया है और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान अनवारी अरशद, निसार, काज़ी ताहा, सरफ़राज़, बीडीसी सन्नू, नजमुद्दीन, नुरुस्लाम, जैनुल आब्दीन आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here