अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर :आज़ सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम को मतदाता जागरूकता स्वीप अभियान से जोड़ते हुए जनपद मुख्यालय के समस्त विद्यालयों के बड़े छात्र एवं छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई से ईदगाह तक मानव श्रृंखला बनाई तथा निर्धारित समय 11:00 बजे सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता की शपथ ली । जिला अधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर राहुल पांडे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत के के ओझा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं आलोक सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक कार्यक्रम प्रभारी अकबर अली जिला स्काउट मास्टर एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर के नेतृत्व में प्रातः एक रैली निकालकर सड़क के दोनों और एक लंबी मानव श्रृंखला लक्ष्मीबाई से ईदगाह सिटी फॉरेस्ट तक बनवाईं गयी। जिसमें बच्चे हाथों में मतदाता जागरूकता तख्तियां लिए नामित किए गए नोडल शिक्षकों के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता सम्बन्धित शपथ ली तथा संकल्प लिया कि अपने वह अपने परिवार के साथ ही समाज को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने-अपने बूथ में शत-प्रतिशत मतदान करेंगे व कराएंगे। बच्चों ने वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर ने किया।