जनता करे यही पुकार डमरु वाला की बात: दिलीप सिंह स्वर्णकार

0
317

अवधनामा संवाददाता

कानपुर निकाय नगर निगम के चुनाव करीब आ चुके हैं राजनीतिक पार्टियों के पार्षद प्रत्याशी गली गली चौराहे चौराहे घूम घूम कर वोट देने की अपील कर रहे हैं निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी चौक सर्राफा वार्ड 101 दिलीप सिंह स्वर्णकार क्षेत्रीय व्यापारियों के समर्थन से मैदान में उतर आए हैं पार्षद प्रत्याशी का कहना है कि
पार्षद चुनने से पहले सोचे क्या हमारा पार्षद किसी सरकारी अफसर से बात करने के काबिल है?
क्या हमारा पार्षद हमे सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सकता है?
क्या हमारा पार्षद खुद कोई फॉर्म भर सकता है? क्या हमारा पार्षद किसी भी वक्त एक स्थाई जगह पर मिल सकता है?क्या हमारा पार्षद हमारे बच्चो को स्कूल में मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिला सकता है?क्या हमारे पार्षद की नेता लोग सुनते है ?समाज के व्यक्ति को देखकर नहीं योग्य व्यक्ति को देखकर वोट दें. ? अब देखना यह है कि वार्ड 101 चौक सर्राफा से राजनीतिक पार्टियों ने पार्षद प्रत्याशी मैदान उतारे हैं किसकी किस्मत में जीत का ताज लिखा है यह तो समय बताएगा!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here