अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। शासन के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार शुरु किये जन सुनवाई कार्यक्रम में आज भी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कुल प्राप्त 25 शिकायतों में से 16 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। निर्माण सम्बंधी मामलों में स्थलीय निरीक्षण कर एस्टीमेट बनाने तथा अतिक्रमण सम्बंधी मामलों में अतिक्रमण प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गये।
नगर निगम स्थित नगरायुक्त के कार्यालय में आज प्रातः दस बजे जन सुनवाई का कार्य शुरु हुआ। नगरायुक्त के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष इस दौरान शामिल रहे। चौधरी विहार निवासी नौशाद व अन्य व सुक्खुपुरा निवासी लोकेश शर्मा ने सड़क निर्माण, लक्ष्मणपुरी स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी राम निवास आदि ने सड़क निर्माण व नालियों का लेविल ठीक कराने, आदर्श कॉलोनी दिल्ली रोड निवासी पी के मित्तल व सतनाम खुराना ने नाली-नाला निर्माण तथा बेहट रोड निवासी डेविड ने प्रार्थना पत्र देकर नाली निर्माण आदि की मांग की। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा नानकपुरम वार्ड 13 के दुष्यंत, ने पानी निकासी, प्रेमवाटिका निवासी राजेंद्र कुमार ने नालियों की सफाई व अतिक्रमण के सम्बंध में शिकायत की। चौब फरोशान निवासी अदनान ने एक जर्जर मकान ध्वस्त कराने, भारत माता चौक निवासी संजय और वरुण विहार निवासी बाबूराम वर्मा ने पार्क से अतिक्रमण हटाने, दीनानाथ बाजार निवासी आशीष जैन ने सफाई व्यवस्था, दिलशाद तथा इसाक कॉलोनी निवासी गुलरेज ने सड़क व नाली निर्माण सम्बंधी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को अविलंब समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।