अवधनामा संवाददाता
बिन जाँच के बैंक संचालन लाइसेंस देने पर सरकार से भी दिखे नाराज
कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंच कर क्षेत्र के दर्जनों लोगो ने धरना प्रदर्शन किया। धरना आंदोलन कर रहे लोगो का आरोप था कि सरकार द्वारा बिना जांच पड़ताल के निजी बैंकों को लाइसेंस दे देने से आम गरीब व्यक्ति अपनी जमा पूंजी जमा कर शोषण का शिकार हो रहा है। विभिन्न निजी बैंकों में अपनी पूंजी जमा कर ठगी का शिकार होने वाले ग्राहकों के धरना में पहुंचे तहसीलदार ने उनकी समस्या के समाधान के लिए तहसील मुख्यालय परिसर में काउंटर खोलने का निर्देश दिया, जिसके बाद धरना आंदोलन स्थगित हो गया।
बुधवार को तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्यो ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। धरना आंदोलन कर रहे लोगो का आरोप था कि सरकार द्वारा पीएसीएल, सहारा, कैनविज सहित तमाम बैंको को लाइसेंस जारी कर देने से उनके द्वारा मनमाने ढंग से ब्रांच व आफिस खोलकर ग्रामीण व अर्ध शहरी इलाको में निवास करने वाले भोले भाले लोगो को अपनी जाल में फंसाकर उनकी गाढ़ी कमाई को जमा करा कर निजी बैंक को बंद कर दिया गया। जिससे लोगो करोड़ो रुपया इन निजी बैंको में फंस गया। धरना आंदोलन की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार नरेन्द्र राम से धरना आंदोलन कर रहे लोगो ने ठगी पीड़ित परिवार का शिकायती आवेदन पत्र जमा कराने के लिए तहसील मुख्यालय पर काउंटर खोलने की मांग की। ताकि उनकी जमा पूंजी को सरकार वापस दिला सके। धरना रत लोगो की मांगो को मानते हुए तहसीलदार ने तहसील मुख्यालय पर कमरा नंबर 9 में काउंटर खोल कर निजी बैंकों से ठगी का शिकार हुए लोगो का आवेदन पत्र जमा कराने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद धरना आंदोलन स्थगित हो गया। धरना आंदोलन को लेकर तहसील मुख्यालय परिसर में लगभग एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान सत्यनारायण गिरी, उमाशंकर पांडेय, फूलमती, दुर्गावती देवी, लालमुनि देवी, जैबुन नेशा, सहनाज बेगम, शकीला बानो, जमीला बेगम, हरिराम कुशवाहा, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।