मस्जिदों में लोगों ने अदा की नमाज़, मुल्क की तरक्की व अमन चैन की मांगी दुआ

0
36

ईद की मुबारकबाद का लंबा चला सिलसिला

गोरखपुर। ईद पर ईदगाहों और मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की और खुशहाली, तरक्की और अमन के लिए दुआ भी मांगी। साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए भी प्रार्थना की। नार्मल स्थित ईदगाह हजरत मुबारक खां शहीद में मौलाना फैजुल्लाह कादरी व गाजी मस्जिद गाजी रौजा में मुफ्ती-ए-गोरखपुर मुफ्ती अख्तर हुसैन ने ईद के असल मकसद को समझने पर जोर दिया तो सफाई का महत्व भी समझाया।

सुबह 6.30 बजे से शुरु हुआ नमाज का सिलसिला 10.30 बजे तक जारी रहा। नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद का लंबा सिलसिला चला। ईदगाह के मैदानों और प्रमुख मस्जिदों के आसपास चहल-कदमी शुरू हो गई। नमाज का समय होने तक कई जगह मेले जैसा माहौल हो गया। नमाज के बाद मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की गई और फिर गले मिलकर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

बच्चों में भी खासा उत्साह था, वह भी एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।

भीड़ छंटने तक ईदगाह मैदानों और मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा रही। ईदगाह के मैदानों और प्रमुख मस्जिदों पर ईद की नमाज को लेकर जहां नमाजियों की बेशुमार भीड़ जुटी, वहीं परिसरों के आसपास के मेले जैसे माहौल ने बच्चों को खूब लुभाया। पर्व के लिए खासतौर पर तैयार कराई पोशाकों से सजे-संवरे बच्चों ने मेले से खेल-खिलौनों की खरीदारी की। खुशी के मौके पर बड़े भी बच्चों की तोहफों से जुड़ी फरमाइशें पूरी करते नजर आए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here