प्रदेश का जनमानस महंगाई बेरोजगारी से खून के आंसू रो रहा- रीबू

0
402

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हम अपने बच्चों को पेट काटकर पढ़ाते हैं परंतु मौजूदा सरकार बच्चों को नौकरी तक नहीं दे पाती ऐसी जालिम जुल्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हम महिलाओं को पूरी ताकत से संघर्ष करना होगा।
उक्त विचार समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव ने जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता एवं पूर्व महासचिव श्रीमती मिथिलेश तिवारी के संचालन में जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महिला सभा की समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही। महिला सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज पूरे प्रदेश का जनमानस महंगाई बेरोजगारी से खून के आंसू रो रहा है परंतु मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता समस्याएं को नजरअंदाज करके मंनघड़ंत विज्ञापन बनाने में व्यस्त है आज पूरा देश और प्रदेश हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से नजरे गड़ाए हुए देख रहा है यही एक ऐसे नेता है जो हमारी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सकते हैं इसलिए हम आधी आबादी को अपने बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए और प्रदेश की खुशहाली के लिए पूरी मुस्तैदी से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करना है।।बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक अपने संगठन को एकदम चाक-चौबंद बनाना है जिस से आने वाले 2024 के चुनाव में इस जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ कर जनसमस्याओं को समझने वाली सरकार का का मार्ग प्रशस्त हो सके।
कार्यक्रम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव का स्वागत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने गुलदस्ता भेंट कर किया इसी क्रम में महिला सभा की पूरी कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष का गुलदस्ता प्रतीक चिन्ह एवं माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती नाहिदा बेगम, श्रीमती सरोज मौर्या, श्रीमती मिथिलेश तिवारी, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती तरन्नुम निशा, ओम श्री मौर्या, तारावती, उर्मिला सैनी, रूमी राय, सुमन यादव, नजमा खातून, श्रीमती लवली रावत, मुन्नी पाल, श्रीमती सुराजा यादव आदि प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से समीक्षा बैठक में शामिल रहे।

पार्टी कार्यालय पर अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव चौधरी शमीम खान के स्वागत के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनियुक्त प्रदेश सचिव को पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता माला अंग वस्त्र भेंट कर कर भव्य स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य रूप से कार्यालय सचिव राजकुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, हिमांशु यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला सचिव सिराज उस्मानी, पवन वर्मा, ओम चंद यादव, सुरेश चंद गौतम, अन्नू पंडित, सभासद दीपक गुप्ता, शिवा शर्मा आदि प्रमुख लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here