अवधनामा संवाददाता
संजय निषाद पर समाज को धोखा देने और अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
कुशीनगर। जिले के समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी अजय सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार के समर्थन में निषाद समुदाय के भी बड़े चेहरे ने समर्थन दिया है। निषाद समुदाय के कद्दावर नेता रहे यमुना निषाद के पुत्र अमरेन्द्र निषाद और लोकसभा संतकबीरनगर के प्रत्यासी पप्पू निषाद ने एक प्रेसवार्ता कर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर जमकर निशाना साधा।
सैंथवार मल्ल समाज के समाजवादी समर्थन के बाद अब निषाद जाति के भी बड़े चेहरो ने अजय सिंह उर्फ पिंटू को समर्थन किया। निषाद समुदाय के कद्दावर नेता रहे यमुना निषाद के पुत्र अमरेन्द्र निषाद और लोकसभा संतकबीरनगर के प्रत्यासी पप्पू निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के नाम पर एक पार्टी बनाकर संजय निषाद ने बिरादरी के लोगों के साथ छल किया है। आरक्षण के लिए इस जाति के लोग वर्षों से संघर्ष करते चले आ रहे हैं लेकिन संजय निषाद इस बिरादरी के नाम पर केवल सत्ता सुख भोग रहे हैं। उन्होंने ने केवल अपने परिवार वालों को लाभ पहुंचाया है। लोकसभा का यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। संविधान व आरक्षण बचाने के लिए यह चुनाव लड़ा जा रहा है। कुशीनगर जनपद मुख्यालय पडरौना नगर में स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात करते पूर्व मंत्री पप्पू निषाद व अमरेन्द्र निषाद के साथ सुबोध यादव ने कहा कि संजय निषाद ने आरक्षण दिलाने के नाम पर निषाद समुदाय के लोगों को एकत्र किया। निषाद बिरादरी के लोग उनके सभी आंदोलनों में साथ खड़े रहे। परंतु संजय निषाद ने अपने और अपने परिवार के लाभ हेतु निषाद समुदाय को भाजपा के हाथों बेच दिया। पप्पू निषाद ने कुशीनगर संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी अजय सिंह सैंथवार उर्फ पिंटू सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि संविधान व आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट देना जरूरी है। इस मौके पर गंगा सिंह सैंथवार, अजय मल्ल, भोला सिंह फौजी, जनार्दन फौजी, सतीश सिंह, रामसिंह मास्टर आदि लोग मौजूद रहे।