न्यू अंजली स्वीट,बलदेव प्रसाद स्वीट,श्री हीरालाल स्वीट आदि सैकड़ों दुकानों पर मिठाई के शौकीनों ने दीपावली पर लाइन में लग कर अपनी पसंद की मिठाई ख़रीदी
इटावा। दीपावली हो और मिठाई की बात न हो यह बहुत ग़लत होगा,सोमवार को शहर में मिठाई के शौकीनों ने मिठाई की जमकर खरीद की,सुबह से ही जिसे देखों हाथ में मिठाई का बैग अथवा झोला लेकर अपने-अपने घर की ओर जाता दिख रहा था।रात भर दुकानदारों ने मिठाई की दुकानें सजाकर तैयार करली थी।सुबह होते ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया।नगर के रामगंज चौराहे पर स्थित 1952 से स्थापित न्यू अंजली स्वीट हाउस के संचालक विमलेश कुमार जैन ने कटरा सेवाकली स्थित अपने आवास से ही मिठाई की बिक्री की।
श्री जैन का कहना है कि उनकी दुकान दीपावली पर ग्राहकों के लिए छोटी पड़ जाती है और दुकान के बाहर ग्राहकों के कारण कभी-कभी जाम की स्थिति हो जाती थी इसलिए कई वर्षों से दीपावली पर अपने आवास से ही मिठाई की बिक्री करते है उनके जो भी ग्राहक है वह आसानी से अपनी मनपसंद मिठाई खरीद कर ले जाते है और त्योहार मनाते हैं।उनका कहना है कि अंजली स्वीट हाउस ने कभी क़्वालिटी से समझौता नहीं किया उन्होंने सदैव देसी घी से निर्मित मिठाई ग्राहकों को उपलब्ध कराई है,यही कारण है कि लोग दूर-दूर से मिठाई लेने आते है।
शहर के बलदेव प्रसाद स्वीट हाउस बलदेव चौराहा व शास्त्री चौराहे पर स्थित दोनों दुकानों पर दीपावली पर एक दुकान पर सुरेश यादव व दूसरी दुकान पर शरद यादव ने शहर के लोगों को देसी घी से निर्मित मिठाई उपलब्ध कराई यहां पर भी सुबह से ग्राहकों की लाइन लगी रही मिठाई लेने वालों की।पक्का तालाब चौराहे पर स्थित श्री हीरालाल स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट पर दुकान के संचालक रजत पटेल ने दुकान को रात भर सजाया और सुबह दीपावली पर ग्राहकों को देसी घी से बनी मिठाई उपलब्ध कराई।हीरालाल स्वीट पर भी सुबह से ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया था।
बलदेव चौराहे पर स्थित बलदेव प्रसाद स्वीट हाउस पर दुकान के संचालक नरेश चंद्र यादव व विश्वास यादव ने भी शहर के लोगों को दीपावली पर देसी घी से बनी मिठाई उपलब्ध कराई,यहां पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ रही।इसके अलावा शहर में सैकड़ों मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर मिठाई की ख़रीदारी की। दीपावली पर मिठाई के अलावा लोगों को उपहार देने के लिए गिफ्ट पैक की भी खूब मांग रही।ड्राई फ्रूट्स,अलग-अलग कंपनियों की सोनपापड़ी भी लोगों ने आसानी से खरीद कर अपनों को उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।





