Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeईसाई समुदाय के लोगों ने श्रद्धापूर्वक मनाया ईस्टर पर्व

ईसाई समुदाय के लोगों ने श्रद्धापूर्वक मनाया ईस्टर पर्व

अवधनामा संवाददाता

चर्चो में हुयी विशेष प्रार्थना सभाएं

सहारनपुर। ईसाई समुदाय द्वारा आज ईस्टर पर्व अटूट श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया। नगर के समस्त चर्चो में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई और प्रभु यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआई चर्च में आज प्रातः काल ईसाई समुदाय द्वारा ईस्टर पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान चर्च के पादरी ने ईस्टर पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवता की रक्षा के लिए प्रभु यीशु मसीह आज के दिन सूली पर चढ़ गए थे और 3 दिन बाद जीवित भी हो गए थे। उन्हीं की स्मृति में ही यह पर्व मनाया जाता है और हमें संदेश देता है कि है मानवता सर्वाेपरि है। सेंट थॉमस चर्च में आज गुड फ्राइडे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फादर संजय एविल सिंह ने सर्वप्रथम प्रार्थना कराई। इसके पश्चात प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर चढ़ाए जाने और दुख भोग की घटनाओं को याद किया। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मानव जाति के पापों को लेकर सलीब पर चढ़ गए और मृत्यु को प्राप्त हुए। तीसरे दिन मृत्यु को हराया कर जीवित होकर पाप को हरा दिया और मृत्यु पर विजय प्राप्त की। फिर प्रार्थना सभा कराई गई। प्रार्थना में मुख्य रूप से अमित सेन, अरुण डेनिस, अमित कुमार, मूनपैट्रिक, अक्षय, दिव्या, मैरी आदि लोग मौजूद रहे। सैक्रेट हार्ट चर्च में भी ईस्टर पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने उपवास भी रखा और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें फादर जॉन ने कहा कि गुड फ्राइडे का ईसाई समुदाय में खास स्थान है। आज के दिन प्रभु यीशु मसीह ने सलीब पर लटक कर अपने प्राण त्याग दिए थे। निर्दाेष होने के बावजूद भी सलीब पर लटका कर प्रभु यीशु मसीह ने किसी को कोई उलाहना नहीं लिया। प्रभु यीशु मसीह ने मानवता की रक्षा की और 3 दिन बाद फिर जीवित हो उठे। प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों को हमें अपनाना चाहिए। इस अवसर पर लोगों ने उपवास भी रखा। इस अवसर पर सिस्टर जूली, सिस्टर चंद्रकला, सिस्टर संगीता, माइकल, सोलोमन, रॉकी, एडना, ईवा, टोनी, आत्माराम, रिचर्ड रोजी, अनुष्का, रीना, एवलिन, मैसी अर्नेस्ट, मैसी नीरज जॉय, अनुपम, फ्रांसिस रीना, अर्चना जॉय, लुएजा, जेम्सस्कोर्ट, नेहा, जॉर्ज समेत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular