बस्ती के अंदर आग लगने से बुरी तरह सहम गए आस पास के लोग

0
26
महोबा । शहर के मोहल्ला माथुरनपुरा स्थित पहाड़ पर लोगों द्वारा डालने वाले कूड़े में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते चल रही हवाओं के चलते आग तेजी से फैलने लगी। जिससे आसपास रहने वाले लोगों मे दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। पहाड़ से धुआं उठता देख करीबी मोहल्लों के लोग भी एकत्र हो गए और दमकल विभाग को सूचना दी। फायर बिग्रेड कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आड़ी तिरछे मार्ग से होते हुए ऊबड़ खाबड़ पहाड़ तक पहुंचकर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया, जिससे पहाड़ के समीप बने मकानों को अग की लपटें नही छू सकी। और मकान मालिकों ने राहत की सांस ली।
शहर के बीचो बीच स्थित मुहाल माथुरनपुरा और भीतरकोट के बीच में एक पहाड़ स्थित है, जहां पर मदन सागर से लोगों को घरों तक पानी पहुंचाने के लिए इस पहाड़ पर पानी की टंकी और फिल्टर लगाया गया है। जिसके पीछे वाले हिस्से में कुछ लोगों द्वारा घरों का कूड़ा करकट फेंका जाता है। मंगलवार की दोपहर किसी के द्वारा पहाड़ से कूड़े के साथ जलते हुए अंगारे राख सहित फेंक दी गई। और कुछ देर बार धुंए के साथ पहाड़ के निचले हिस्से में आग लग गई। लेकिन लोगों की इस पर नजर नहीं पड़ी और देखते ही देखते आग पहाड़ के चारो तरफ फैलने लगी तभी पास बने मकान के लोगों ने धुआं उठता देख छत से जाकर देखा तो पहाड़ पर आग की लपटे नजर आने पर वह शोर मचाने लगे।
लोगों द्वारा शोर शराबा सुन मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने के लिए अपने अपने घरों से पानी लाकर डालने लगे, लेकिन हवा चलने के कारण आग पहाड़ और मकानों की तरफ तेजी से बढ़ने लगी । जब तक अन्य मोहल्लों के लोग भी एकत्र हो गए और फायर बिग्रेड विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आधा घंटे के अंदर दमकल विभाग के जवान पहुंच गए और वाहन में लगी मशीन से पाइप लाइन को गलियों से होते ही हुए ऊबड़ खाबड़ पहाड़ तक पहुंच कर पानी से आग बुझाने में जुट गए और करीब दो घंटे तक बढ़ती हुई आग पर पानी डालने के बाद काबू पाया। अग्निशमन प्रभारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में मनिराम सहित अन्य जवानों ने पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्य को अंजाम देकर आसपास बने मकानों को आग से बचाया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here