जनता ने सरकार बदलने का बनाया मन : दुर्गाप्रसाद गुप्ता

0
27

People made up their mind to change the government: Durgaprasad Gupta

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj): जैसे जैसे बीजेपी सरकार के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे वैसे जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं , प्रदेश की जनता ने पूरा मन बना लिया है कि अब बीजेपी को मौका नहीं देगी . आज मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है , नए नियम बना कर सरकार गरीबों और पिछड़ों का हक़ भी मारती जा रही है , अब जनता मौका नहीं देगी .
उपर्युक्त बात करते हुए समाजवादी वयापार सभा के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज व्यापारी का कारोबार चौपट है और खर्चे कम नहीं हैं , सरकार की आज तक कोई ऐसी नीति नहीं बनी कि व्यापारियों को कोई सहूलियत मिली हो . छात्रों का भविष्य अन्धकार में है , किसान अपनी हालात पर बेहाल है , पेट्रोल और डीसल की मंहगाई से जनता का जीना दुशवार हो गया है , लेकिन बीजेपी सरकार को आम आदमी से कोई लेना देना नहीं है .
सपा अध्यक्ष के आवाहन पर सपा नेताओं ने तहशील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया . सपा नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता के अनुसार समाजवादी पार्टी सरकार में लाखों लोगों को समाजवादी पेंसन , लोहिया  आवास  , लैपटॉप , इ रिक्शा दिया गया जिससे लोगों को रोजगार मिले . प्रदेश की सड़कों को ऐसा बनाया गया कि उसपर फाइटर विमान तक उतर सकते हैं , प्रदेश में पहली मेट्रो ट्रेन समाजवादी पार्टी सरकार ने चलायी , बीजेपी सरकार के दिन बीतने को हैं लेकिन आज तक कोई नया निर्माण नहीं हुआ .
साप नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता के अनुसार आज जिस तरह से जनता समाजवादी पार्टी के कामों को याद कर रही है और दूसरे दलों के लोग समाजवादी पार्टी जॉइन कर रहे हैं उससे समझ में आ गया है कि जनता ने 2022 में बीजेपी को सत्ता से उखड फेंकने का मन बना लिया है , इसकी बानगी पंचायत चुनाव में देखने को मिल गया जिसमें जनता ने बीजेपी को किसी जिले में बहुमत नहीं दिया लेकिन बीजेपी ने प्रशाशन का प्रयोग करके जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता जिसके लिए आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन पूरे प्रदेश में किया .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here