अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। देश और लोकतंत्र के लिये साम्प्रदायिक शक्तियां खतरा है इसी के चलते आज देश के लोकतंत्र तथा संविधान खतरे में है। भाजपा का विकास का दावा सिर्फ एक दिखावा है अपने नौ वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ्र अपने मन की बात कही है आवाम की पीडा का उनको एहसास नही है। पिछले 50 दिनो से मणिपुर जल रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को मणिपुर में शान्ति की नही अपनी छवि चमकाने की चिन्ता है। देश में कानून का राज रहे, आवाम का जीवन सुरक्षित रहे, किसान के घर में खुशहाली रहे, महिलाओ का मान सम्मान सुरक्षित रहे, नौजवानो की पीडा दूर हो इसके लिये 2024 के आम चुनाव में आपको एक साथ मिलकर भाजपा की अहंकारी सरकार की विदाई सुनिश्चित करना पडेगा।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अवध प्रान्त के अध्यक्ष नकुल दुबे ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन लोकसभा बाराबंकी के में नगर पंचायत फतेहपुर, विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम बभनावा, मसुरिहा, ऐन्दीपुर तथा विकास खण्ड रामनगर के ग्राम तेलियानी, भिटौली, सदुल्लापुर लोधौरा में आयोजित चौपाल में व्यापक जनसम्पर्क अभियान के तहत व्यक्त किये। चौपाल की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने किया तथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा के प्रत्याशी तनुज पुनिया मौजूद थे। तनुज पुनिया ने प्रान्तीय अध्यक्ष नकुल दुबे और उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुये भाजपा सरकार को आडे हाथो लिया। कहा कि अब जनता ने भाजपा की बिदाई्र का मन बना लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने प्रान्तीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुये कहा कि भाजपा सरकार दलित, अल्पसंख्यक, पिछडो की विरोधी सरकार है यह सरकार जातिगत जनगणना न कराकर दलित, पिछडो आदिवासियो सेे शिक्षा और रोजगार के अवसर छीन रही है भाजपा सरकार ने सत्ता में बने रहने का हक खो दिया है इसे 2024 में हर हाल में जाना होगा। चौपाल में मुख्यरूप से अमरनाथ मिश्रा, शबनम वारिस, संजीव मिश्रा, रामकान्त मौर्या, राहिल खान सभासद, सुरेन्द्र वर्मा, सद्दाम हुसेन, राम प्रवेश गौतम, सौरभ पाण्डेय, लक्ष्मी चन्द्र शुक्ला, अश्वनी रावत, राममिलन विश्वकार्मा, बद्री विशाल गौतम सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन तथा स्थानीय आवाम मौजूद थी।