अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ (Azamgarh)। रानीपुर रजमो 20 अगस्त पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अंतर्गत 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू हो गई। भूख हड़ताल के पहले दिन आज भारी संख्या में महिलाएं धरना स्थल पर उपस्थित रही। धरने को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान ने कहा आज से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं यदि प्रशासन व योगी सरकार द्वारा 48 घन्टे के अन्दर थानाध्यक्ष गम्भीर पुर समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा व डा. बी.आर. अम्बेडकर के नाम उक्त ग्राम सभा की भूमि अलाट करने एवं 39 पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो 22 अगस्त से हम सभी लोग आमरण अनशन शुरू कर देंगे। धरने को धर्मवीर भारती प्रभारी विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर, विमलेश कुमार जिला सचिव आसपा शैलेश कुमार एडवोकेट विधिक सलाहकार आसपा सतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष मेहनगर आसपा आशीष कुमार मो. अशहद, डॉक्टर सतीश जयसवार सुग्रीव राजू रामबिलास चंद्रेश दीपक अम्बेडकर समेत बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे। धरना स्थल पर आज सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनरायन यादव लाव लश्कर के साथ पहुंचे।
Also read