अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।कस्बे के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता और रहमानिया कालेज के पूर्व प्रबंधक शब्बीर उददीन की मौत को लेकर कस्बे के लोंगों में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम बिदाई दी।
कस्बे सहित क्षेत्र के जाने माने प्रतिष्ठित अधिवक्ता और प्रतिष्ठित कालेज रहमानिया के पूर्व प्रबंधक शब्बीर उददीन का लम्बी बीमारी के बाद लगभग अस्सी वर्ष की उम्र में इलाज के दौरान दिल्ली में देहांत हो गया।उनके देहांत की खबर सुनकर कस्बे के लोगों मे शोक की लहर दौड़ गई और लोगों का इनके घर आने वालों का तांता लग गया।और कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों ने दोपहर बाद उन्हें नम आंखों से अंतिम बिदाई दी।