गुजरात में जनता मांगे पुन भाजपा सरकार :सीएम योगी

0
119

लखनऊ। यूपी के सीएम और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ आज गुजरात दौरे पर हैं। यहां सीएम योगी गुजरात विधानसभा चुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों में जनता को संबोधित कर वोट मांगेगे। सबसे पहले सीएम योगी ने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका में जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ के सभा स्थल पर पहुंचते ही चारो ओर जय श्रीराम के नारों के साथ देखो देखो कौन आया- शेर आया शेर आया के नारे गूंज उठे। यहां सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने विकास की नई इबारत लिखी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की असंख्य पावन स्मृतियों को संजोए गुजरात के जनपद देवभूमि द्वारका में उमड़ा विराट राष्ट्रवादी जन-सिंधु भाजपा की ऐतिहासिक विजय का सिंहनाद है। यहां की सुशासन प्रिय जनता श्री द्वारकाधीश के चरणों में विकास की विजय का कमल अर्पित करेगी। धन्यवाद देवभूमि द्वारका वासियो!
सीएम योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जो निर्णय लिया, वह आतंकवाद की ताबूत में अंतिम कील साबित हो रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का गुजरात में तीसरा दौरा
गुजरात विधानसभा चुनाव में आज सीएम योगी आदित्यनाथ का तीसरा दौरा है। बता दें कि पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों 1 और 5 दिसंबर में मतदान होने हैं। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। इसी के साथ हाल ही में सम्पन्न हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पहले भी गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। आज गुजरात में चार विधानसभा क्षेत्रों में उनकी रैली होगी। जहां वो युवाओं में जोश भरेंगे।
ट्वीट कर सीएम योगी ने दी जानकारी
गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की चरण रज से पावन, आस्था और उद्यमिता की भूमि गुजरात के द्वारका, रापर, ध्रांगध्रा व वराछा रोड विधान सभा क्षेत्र वासियों के मध्य आज मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यहां के राष्ट्रवादी, आस्थाधर्मी और ऊर्जावान लोगों से संवाद हेतु उत्साहित हूं। जय द्वारकाधीश!
पीएम मोदी के बाद ताबड़तोड़ रैलियों का रिकार्ड सीएम योगी के नाम
हिमाचल में विधानसभा चुनाव हो या गुजरात में विधानसभा चुनाव हो पीएम मोदी के बाद सबसे अधिक डिमांड सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों की होती है। लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी के बाद सबसे अधिक रैलियां सीएम योगी ने ही की थीं। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी ने 100 से अधिक रैलियां की थी। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी ने 5 दिन में 16 रैलियां की थीं।

पुलिस झंडा दिवस आज, डीजीपी ने सीएम योगी को लगाया फ्लैग पिन, मुख्यमंत्री बोले- यूपी पुलिस पर हमें गर्व
लखनऊ। यूपी के सभी जिलों में आज यानी बुधवार को थानों, पुलिस चौकियों व सभी पुलिस कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजीपी डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ्लैग पिन लगाया और सीएम योगी को प्रतीक चिन्ह भी सौंपा।
समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश की पुलिस को पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को पुलिस झंडा दिवस की हार्दिक बधाई! समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है। जय हिंद!
23 नवंबर को मनाया जाता है पुलिस झंडा दिवस
प्रतिवर्ष 23 नवंबर को यूपी में पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। बता दें कि यूपी पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है। जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है ।
आज ही के दिन पीएसी बल को भी मिला था ध्वज
23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा, ध्वज में दो रंग है। इसमें ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here