भारत की जीत पर जश्न मना कर लोगों ने बांटी मिठाइयां

0
26
जीत का चैका लगते ही चारों तरफ सुनाई दी पटाखों की गूंज 
महोबा । चैंपियन ट्रॅाफी के दूसरा महामुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया। जिसमें भारत में पाकिस्तान को हराते ही रविवार की रात को आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। चारो तरफ पटाके की गूंज सुनाई देने लगी। रात में ही शहर के युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया। और एक दूसरे को भारत की जीत की बधाई दी।
दुबई में चल रही चैंमपियन ट्राॅफी के दौरान रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच शुरू हुआ। मैच शुरू होते ही दुकानदार दुकानों में दुकान की बिक्री करने के बजाए मैच देखने में व्यस्त रहे। दुकानों पर चल रहे टीवी पर मैच देखने के लिए आस पास के दुकानदार भी पहुंच गए, और क्रिकेट मैच का आनंद लेने लगे। लोगों मे भारत पाकिस्तान का मैच देखने के प्रति विशेष उत्साह दिखाई दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन का लक्ष्य दिया था।
भारत के बल्लेबाज जैसे ही फील्ड पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और चैके छक्कों का नजारा दर्शकों को देखने को मिला।
भारत पाकिस्तान का मैच होने के कारण तमाम दुकानदारों ने पहले से ही दुकानों पर टीवी लगवा ली थी। इसके बाद मैच शुरू होते ही भारी सख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ दुकानों पर जुट गई। लेकिन भारत के खिलाड़ियों ने 42.3 ओवर में 4 विकेट पर ही 244 रन बनाकर पाकिस्तान को हरा दिया। टीवी पर देख रहे लोग भारत की जीत का चैका लगते ही उछल पड़े। इसके बाद शहर में जगह जगह पटाखे दागे गए, जिससे चारों तरफ पटाखे की गूंज काफी देर तक सुनाई देती रही। जीत की खुशी में लोगों ने नृत्य कर जश्न मनाया, और एक दूसरे को भारत की जीत पर मुंह भी मीठा कराया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here