Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeएसडीएम को संगठन से जुड़े लोगों ने सौपा ज्ञापन

एसडीएम को संगठन से जुड़े लोगों ने सौपा ज्ञापन

बांसी सिद्धार्थनगर। बस्ती रोड पर स्थित एक कैथोलिक मिशनरी स्कूल में रविवार को प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने एक ज्ञापन एस डी एम प्रदीप कुमार यादव को सौंपकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है । संजय तिवारी ने एस डी एम बांसी को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि  छितौनी  स्थित ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल जो कि एक कैथोलिक मिशनरी स्कूल है। यह पर आए दिन  गरीब तबके के हिंदू परिवारों को धन का प्रलोभन देकर ईसाई पादरियों व स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों द्वारा धर्मान्तरण कराया जाता है। रविवार की  सुबह 10 बजे से उक्त स्कूल में काफी संख्या में गरीब तबके के हिंदू महिलाएं , पुरुषों व छोटे छोटे बच्चे मौजूद थे जिन्हें स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक व पादरियों द्वारा हाथों में बाइबिल की पुस्तक देकर प्रार्थना सभा करवाया जा रहा था जिसमें उन लोगों द्वारा हिंदू धर्म के देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया जा रहा था। यीशु मसीह ही तुम्हारे ईश्वर और सब कुछ हैं। ऐसा प्रार्थना सभा में कहा जा रहा था। ये लोग गरीब हिंदुओं को धन का प्रलोभन देकर अवैध तरीके से ईसाई बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने एस डी एम से धर्मांतरण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। इस संबंध में एस डी एम प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि ज्ञापन मिला है। मामले की जांच कराया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय वर्मा,शंभू कश्यप, पप्पू मौर्या, रमाकांत, ओम प्रकाश मोदनवाल, संजय शर्मा, मंटू जायसवाल, विवेक कुमार, अभिमन्यु चौधरी आदि शामिल थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular