Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurललितपुर शहर की सड़कों एवं बाजारों में होने वाले जाम से जनता...

ललितपुर शहर की सड़कों एवं बाजारों में होने वाले जाम से जनता त्रस्त : बु.वि. सेना

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्थानीय कंपनी बाग में ललितपुर शहर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम को लेकर बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सेना प्रमुख हरीश कपूर ने कहा कि आज ललितपुर की प्रत्येक सड़क जाम की चपेट में है। ललितपुर बाजार चाहे वो कटरा बाजार लोहा पीतल, सराफा, बिसातखाना, चूड़ी लाईन हो या नझाई बाजार, जूता चप्पल लाईन हो यहां से लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। इन बाजारों में दुकानदार 7-8 फुट तक सार्वजनिक सड़कों पर सामान रखकर कब्जा जमाए हुए हैं। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इसके अलावा कोई सार्वजनिक पार्किंग न होने कारण लोग अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क कर देते हैं जो कि आये दिन लगने वाले जाम का सबब बनते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल नबम्बर माह में यातायात विभाग की ओर यातायात माह भी मनाया जा रहा है परंतु इसका धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है। केवल कागजी खानापूर्ति करते हुए रस्म-अदायगी की जा रही है। यातायात पुलिस अपने दायित्वों का सही तरीके से पालन नहीं कर रही है । यातायात पुलिस केवल सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। इसके अलावा जिन पी. आर. डी और होमगार्डों के जवानों की शाही रोड, घंटाघर और सावरकर चौक पर ड्यूटी लगायी जाती है, वह जाम हटाने तथा सड़कों पर रखे वाहनों को हटाने में अपने कर्तव्यों का सही तरह से पालन नहीं करते हैं। वो केवल रस्मअदायगी करते रहते हैं। धरना प्रदर्शन में महेन्द्र अग्निहोत्री, राजमल बरया, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, कदीर खां, मुन्ना त्यागी, विनोद साहू, प्रदीप साहू, भैय्यन कुशवाहा, अशोक, भरत सोनी, पंचमलाल झा, संदीप सौंरया, गेंदालाल सतभैया, मन्नूराम कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार, खुशाल बरार, देवी सोनी, आकाश कुशवाहा, अनिल अहिरवार, कामता भट्ट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular