सपा नेता द्वारा ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने से लोगों में आक्रोश, कार्यवाही की मांग

0
21

मौदहा। हमीरपुर।03 अप्रैल- मौदहा कस्बा  के समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा सवर्ण एवं ब्रह्म समाज पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी एवं वीडियो वायरल करने से आक्रोशित ब्रह्म समाज के दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप उक्त सपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में ब्राह्मण समाज ने धरना प्रदर्शन हुआ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

इस मामले को लेकर के ब्रह्म कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र गौतम के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपते हुए उक्त बड़बोले नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही  चेतावनी दी यदि आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती तो ब्रह्म समाज इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाघ्य होगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार पांडेय,उमाशंकर त्रिपाठी एडवोकेट,राजेश तिवारी उर्फ शिब्बू महाराज, पूर्व प्रधान दिनेश शुक्ला, समाजसेवी अवधेश पालीवाल, सुनील त्रिपाठी उर्फ डंडा गुरु, आकाश त्रिपाठी जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, शिव प्रसाद तिवारी व अरविंद पांडेय के अलावा समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी सपा नेता के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here