भूसा टेंडर में नई शर्तें लागू करने से लोगों में गुस्सा

0
25

गौवंशो के भोजन व्यवस्था के लिए जारी किया वार्षिक ई टेंडर 

महोबा । नगर पालिका परिषद चरखारी में कान्हा गौशाला में संरक्षित गौवंशों के लिये भोजन की व्यवस्था के लिये वार्षिक ई.टेंडर जारी किया गया है जिसमें पालिका प्रशासन द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिये बिना किसी शासनादेश के नयी शर्त बनाकर निविदा दाता को पूर्व में 75 लाख रुपये की भूसा आपूर्ती का अनुभव प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य कर दिया है नया नियम लागू होने से नये पात्र ठेकेदार स्वतः ही ई.टेंडर से बाहर हो जायेंगे गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से कान्हा गौशाला चरखारी गौवंशों की दुर्दशा एवं खराब भूसा व्यवस्था के लिये बदनाम रही है पालिका प्रसासन द्वारा अपने चहेते भूसा ठेकेदारों को ही टेंडर दिलाया जाता रहा है अपने चहेतों को दोबारा टेंडर दिलाने के लिये पालिका द्वारा नये नियम व शर्तें लगाने से नगर वासियों में नाराजगी का माहौल है

पूर्व सभाषद विनोद खटीक युवा ठेकेदार मुराद खां अश्विनी मिश्रा, वीर विक्रम आदि ने बताया कि नगर पालिका परिषद चरखारी द्वारा बिना किसी शासनादेश के नया नियम बनाकर भूसा टेंडर की शर्तों में जोडकर अपने चहेतों को लाभ दिलाने के लिये गलत कार्य कर रही है जिससे भविष्य में कोई भी ठेकेदार भूसा का टेंडर नहीं ले पायेगा एवं हमेशा पालिका के चहेते ठेकेदार ही ठेका लेकर बंदरबांट करते रहेंगे। इस मामले में नगर पालिका परिषद चरखारी के अधिशाषी अधिकारी अमरजीत ने नये नियम से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि नये नियम को देखना पड़ेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here