जहरीले दलिया खाने से मौके पर तोड़ा दम
नामीबिया में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुआ एक परिवार, 13 लोगों ने गंवाई जान; खाने में खाया जहरीला दलिया
विंडहोक। नामीबिया से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां, एक ही परिवार के 13 लोगों की एक साथ मौत हो गई है। दरअसल, नामीबिया के सुदूर पूर्वोत्तर में कवांगो पूर्व क्षेत्र में दलिया खाने से एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई है। वह सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके कारण मौके पर परिवार के सभी सदस्यों की एक साथ मौत हो गई।
अधिकारियों का मानना है कि परिवार के घर पर पहले से ही मादक पदार्थ मौजूद था। उन्होंने इसे घर में बनाए हुए दलिया में मिला दिया। जिससे दलिया जहरीला हो गया। हालांकि, उन्हें खाने से पहले य ह पता नहीं था कि यह इतना जहरीला हो सकता है कि यह उनकी जान ले लेगा। सभी लोगों ने उस जहरीले दलिया को खा लिया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
नामीबिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने कहा कि अस्पताल में चार और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एनबीसी ने नामीबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि कम से कम 20 लोगों ने जहरीले दलिया का सेवन किया था। जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है और बाकी बचे लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले लोगों की उम्र 2 से 33 के साल के बीच थी।