पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रभारी डीएम को सौंपा ज्ञापन
महोबा । पेंशन नियमों में किए गए संशोधनों के विरोध में सोमवार को सैकड़ों पेंशनरांे ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान पेंशनरों में खासा उत्साह दिखाई दिया। ठीक तरह से चल फिर न पाने वाले बुजुर्ग पेंशनर भी कलेक्ट्रेट में पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी राम प्रकाश को सौंपा। प्रभारी डीएम ने ज्ञापन लेने के बाद प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाने का आश्वासन दिया।
ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्स फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान महोबा के बैनर तले पेंशनरों ने जिला कोषागार परिसर से जुलूस निकाला। जुलूस दौरान पेंशनर सिर पर सफेद गांधी टोपी लगाए हुए चल रहे थे। जुलूस दौरान पेंशनरों ने पेंशनर एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, पेंशनरों के साथ भेदभाव नही चलेगा, नही चलेगा। भारी संख्या में जुलूस में शाामिल हुए पेंशनर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर प्रदर्शन करने के बाद अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त विधेयक 2025 में किए गए संशोधनों को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नए नियम उनके हितों के विरुद्ध हैं। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जुलूस के बाद प्रभारी जिलाधिकारी राम प्रकाश को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। उनके साथ जनपद अध्यक्ष सुनील शर्मा और मंडलीय अध्यक्ष ओपी सिंह भी मौजूद थे। तिवारी ने कहा कि सरकार को सबका साथ, सबका विकास, के साथ पेंशनभोगियों के अधिकारों का भी संरक्षण करना चाहिए। प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा।