डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम

0
61
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य की उपस्थिति में मंगलवार को अम्बेडकर सभागार में पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने सभी पेंशनरों को शुभकामना देते हुए कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी लोग दीर्घायु हो। शत प्रतिशत पेंशन का लाभ प्राप्त करें। किसी भी विभागों से 60 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात कर्मचारी/शिक्षक सेवा निवृत्त होता है। सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने घर जाने के बाद उसकी परिवार से जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। आप सभी लोग अपने परिवार को समय देकर सुखमय जीवन व्यतीत करें। जिलाधिकारी द्वारा 90-95 वर्ष की आयु वाले पेशनर्स को अंग वस्त्र एवं फलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि पेंशनर्स के सभी संगठनों द्वारा अलग अलग मांग की गयी है जो प्रकरण नीतिगत/शासन स्तर के हैं उसका शासन स्तर से ही निस्तारण होगा। जनपद स्तर पर जो कोषागार कार्यालय या जनपद के अन्य कार्यालय में आप सभी पेंशनरों की कोई भी समस्या संज्ञान में लाई जाती है तो उसका निस्तारण त्वरित गति से कराया जायेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य ने सभी पेंशनरों को शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नीलोत्तम चौबे, अध्यक्ष सिविल पेंशनर्स संघ अवधेश यादव, अध्यक्ष बेसिक शिक्षा क्रान्ति कुमार, अध्यक्ष विद्युत पेशनर्स सीताराम, लेखाकार अरूण मिश्रा, रामचन्द्र यादव, जमुना प्रसाद आर्या, रामचन्द्र गुप्ता, अजीत प्रताप सिंह, मुख्य रोकड़िया जय प्रकाश श्रीवास्तव  तथा कोषागार कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here