जौनपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तथा शिक्षक महासंघ उत्तर प्रदेश के जनपदीय पदाधिकारी क्रमशः सी बी सिंह अध्यक्ष, कृपाशंकर उपाध्याय जिला मन्त्री एवं सन्तोष कुमार सिह जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से बताया है कि केंद्र सरकार वित्त बिधेयक 2025 को बजट सत्र मे पास कराके पेंशन नियमो मे बदलाव का प्रावधान कर दिया है,जिससे 1972 से प्राप्त समानता को समाप्त करने का अधिकार सरकार के पास हो जाने से आठवे बेतन आयोग की संस्तुति से पेंशनर्स को बंचित किए जाने की सम्भावना प्रबल है । जिससे पेंशनर्स एवं शिक्षक नाराज है । पेंशनर्स नियमो मे बदलाव को वापस लेने ,यन पी एस , यू पी एस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने , पेंशन राशिकरण की कटौती 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करने ,अठारह माह के रोके गए महगाई भत्ता/राहत को तत्काल मुक्त करने की मांग को लेकर देश-प्रदेश के करोडो पेंशनर्स एवं शिक्षक आगामी 22अप्रैल 2025 को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर बिरोध प्रकट करेगे एवं मा॔गो से सम्बन्धित ज्ञापन प्रधान मन्त्री भारत सरकार व मुख्य मन्त्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जायेगा ।
जनपद के सभी पेंशनर्स एवं शिक्षक साथियो से अपील है कि दिनांक -22अप्रैल2025 को पूर्वान्ह साढे ग्यारह बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन को सफल बनाये एवं पेंशनर्स व शिक्षक हक के लिए संघर्ष का संकल्प लेकर कार्य क्रम को लक्ष्य तक पहुंचाऐ।