इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सम्बद्ध महाविद्यालय में पेंडिंग गैरशैक्षणिक कर्मचारियों नियुक्ति हो- रेवती रमण सिंह

1
302

अवधनामा संवाददाता

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर मांग

प्रयागराज  । पूर्व मंत्री पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर याद दिलाया कि उन्होंने राज्यसभा में भी प्रश्नकाल में मांग किया था कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ग्यारह महाविद्यालयों के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के पदों का रेश् नलाईजेशन के नाम पर 2014 से यूजीसी ने नियुक्ति पर रोक लगा रखी हैं जिससे महाविद्यालयों की शैक्षिक क्रियाओं पर भी असर पड़ रहा है।
पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहाकि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने राज्यसभा में यह बात रखी थी कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के संघटन महाविद्यालयों के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के पदों का रेश्नलाईजेशन (पद नाम परिवर्तन) किया जाना चाहिए पर उसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे कर्मचारियों की नई नियुक्ति रूकी हैं ।इसलिए मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर पुनः याद दिलाया हैं कि पेडिंग गैर शैक्षिक कर्मचारियों कि नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) को समुचित  दिशा निर्देश दें जिससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षिक कार्य सुचारू से संचालित हो सके।

Also read

1 COMMENT

  1. I am “regarded as a major impact in the mainstreaming of pretty porn”,
    and credited with helping to make the genre viable in 2019
    financially. And I have produced and performed in a number of MILF hardcore
    filmsd already.
    I said in a new 2019 interview, “I think pretty porn is a new movement of adult fimls business. I believe I’ve started something distinctive.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here