आरटीआई के तहत मामले के अंतरण में देरी पर लगेगा अर्थदण्ड

0
160

सभी जन सूचना अधिकारी प्रारूप 3 का रजिस्टर अवश्य बनाएं

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्रकरणों की समीक्षा बैठक की गयी।
आयुक्त ने कहा कि इस एक्ट का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है। इसको समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए तथा सभी विभागों का उद्देश्य प्रकरणों को समय से निस्तारित करना होना चाहिए। इस अवसर पर सर्वप्रथम राज्य सूचना आयुक्त द्वारा एक्ट के वजह से आने वाली समस्याओं एवं सुझावों के बारे प्रथम अपीलीय अधिकारी, जन सूचना अधिकारियों से पूछा। विभिन्न सुझावों के क्रम में उन्होने कहा कि पहली नोटिस के साथ 6(1) एवं 19(3) आयोग द्वारा भेजा जाएगा। अधिकारियों द्वारा उठायी गयी एक समस्या जिसके तहत एक विभाग के कई मामले होने पर निरन्तर आयोग बुलाये जाने के क्रम में उन्होने कहा कि इस व्यवहारिक दिक्कत के लिए विभाग के कई मामले एक साथ लगाकर एक ही दिन में सुनने पर विचार किया जाएगा।
उन्होने अर्थदंड वसूली में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जन सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति सूचना मांगता है तो उसका निर्धारित समय के अंदर जवाब जरूर दिया जाए। इसके साथ ही साथ उन्होने जन सूचना अधिकारियों से कहा कि प्रारूप 3 का रजिस्टर अवश्य बनाएं तथा आर0टी0आई0 के तहत मामले को 05 दिन के अंदर संबंधित को अंतरित कर दें। अंतरण में देरी होने पर दण्ड लगाया जायेगा। सूचना आयोग में जन सूचना अधिकारी यदि उपस्थित नहीं हो पाते तो सक्षम व्यक्ति को भेजा जाना चाहिए जो कि यथास्थिति से अवगत करा सके।
ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जिला प्रशासन का अच्छा सहयोग मिलने पर सराहना की। उन्होने कहा कि अधिकारियों की उपस्थिति देखकर मैं समझ सकता हूँ कि जनपद में सूचना के अधिकार पर बेहतर कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने राज्य सूचना आयुक्त को आश्वस्त किया कि आपके निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी सहित समस्त जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here