सड़क पर जलभराव व कीचड़ से राहगीर परेशान 

0
110
हैदरगढ बाराबकी। जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश होने पर सड़क पर जलभराव हो रहा है। सड़क तालाब के रूप मे परिवर्तित हो जाती है। जलभराव व कीचड से राहगीर तथा आम नागरिको को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मामला विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के नटवीरन बाजार से रोहनासम्पर्क मार्ग से जुड़ा है। उक्त मार्ग पर रामपुर गांव के पास  जलनिकासी की व्यवस्था न होने से बारिश होने पर जलभराव की स्थित पैदा हो जाती है। सड़क तालाब के रूप मे परिवर्तित हो जा रही है। हल्की फुल्की बारिश होने पर सड़क पर जलभराव व कीचड बना रहता है, जिससे राहगीर आम नागरिक तथा स्कूल पढ्ने के लिये आने वाले छात्रो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वही कीचड़ से लोगो के कपडे तक बर्बाद हो जाते है। वही आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल भी हो जाते है। लेकिन जिम्मेदार अफसरो द्वारा समस्या की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।
फ़ोटो न 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here