किसान के खेत में खड़ी मटर फसल को दबंगों ने उजाड़ा दबंगों के खिलाफ पुलिस से किया शिकायत

0
108

अवधनामा संवाददाता

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हडहा डेरा जलालपुर के रहने वाले एक किसान ने बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर गांव के ही रहने वाले 3 लोगों के खिलाफ शिकायत किया है। आरोप लगाया है कि खेत में खड़ी मटर की फसल को चोरी से उखाड़ रहे थे, जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया है।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव के हर ह ड हा डेरा का है, जहां के रहने वाले किसान मूल चंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह ने बबेरू कोतवाली पर गांव के ही रहने वाले करन सिंह पुत्र छोटा सिंह, राधा देवी पत्नी करन सिंह बुली सिंह उर्फ तेज बहादुर पुत्र करन सिंह के खिलाफ तहरीर दिया है। वही आरोप लगाया है कि हमारे खेत में मटर की फसल को चोरी से उखाड़ रहे थे। इतने में जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे तो मना किया जिससे गाली गलौज किया। और जान से मारने की धमकी देते हुवे भाग गए, वही खेत में खड़ी फसल काफी नष्ट किया है, जिससे आर्थिक क्षति हुई है। जिससे उन सभी दबंग लोगों के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर शिकायत किया है। ताकि नुकसान करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है इस प्रकरण की जांच करवा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here