शांतिपूर्ण निपटी यूपी कैटेट कृषि प्रवेश परीक्षा

0
79

Peacefully settled UP CATET Agriculture Entrance Exam

अवधनामा संवाददाता

दूसरे दिन 51छात्रों ने छोड़ी यूपी कैटेट
अयोध्या (Ayodhya)। संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा- 2021 के दूसरे दिन पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय दोनो पाली में संपन्न हुई ।प्रवेश परीक्षा में निर्धारित कुल 581अभ्यर्थियों में से 51छात्र अनुपस्थित रहे।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आर के मेहता ने बताया कि आज अयोध्या स्थित राजकरण इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रथम पाली में स्नातकोत्तर हेतु निर्धारित समय प्रातः 9 से 12 बजे में कुल 450 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 408 छात्रों ने भाग लिया एवं 42 छात्र अनुपस्थित रहे, पीएच डी पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित समय प्रातः 9 से 11 में कुल 106 छात्रों के सापेक्ष 100 छात्रों ने भाग लिया एवं 6 छात्र अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में एम बी ए  हेतु निर्धारित समय सायंकाल  3 से 5 बजे में कुल 25 छात्रों के सापेक्ष 22 छात्रों ने भाग लिया एवं 03 छात्र अनुपस्थित रहे ।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दूसरे दिन प्रवेश परीक्षा संचालित अयोध्या केंद्र पर यूपी कैटेट में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित 581 विद्यार्थियों के सापेक्ष कुल530छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया ।
 परीक्षा को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा निरंतर निरीक्षण एवं कुलसचिव डॉ आर के मेहता एवं उप कुलसचिव डॉ डी के द्विवेदी के नेतृत्व में एक फ्लाइंग स्क्वायड डॉ डी राम एवं डॉ भानु प्रताप तथा मेरठ विश्वविद्यालय के आबजरबर डॉ डी वी सिंह के साथ विश्वविद्यालय के डॉ पंकज चौधरी को परीक्षा सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था।
 विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी कैटेट के सफल एवं शांतिपूर्ण समाप्त होने पर जिला प्रशासन , जिला पुलिस प्रशासन , विश्वविद्यालय कुलसचिव कार्यालय के कर्मियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here