अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र(Sonbhadra) जिलाधिकारी सोनभद्र श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहार श्रावण मास ,शिवरात्रि व ईद-उल-जुहा (बकरीद) के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जनपद के हिन्दू-मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई । इस दौरान उनसे वार्ता कर आगामी श्रावण मास में , शिवरात्रि पर्व व ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न होने और कांवर यात्रा न निकालने एवं कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों पर ही रहकर मनाने की अपील की गयी । साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें तथा सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक रहने हेतु बताया गया । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए । बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नेम सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर श्री कृपाशंकर पाण्डेय,क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी सदर श्री आशीष मिश्रा, निरिक्षक प्रज्ञान श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।