ईद पर्व को लेकर आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक

0
32

महोबा।पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश में जनपद में ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत किये जा रहे आवश्यक प्रबन्ध के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर महोबा में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अर्जुन सिंह द्वारा थानाक्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत एवं समाजसेवी नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

अराजकता फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने को कहा गया है। कहा कि ईद पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है। बेवजह खुराफात करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। बैठक में मौजूद लोगों से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने को कहा है। समस्या आने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की है।

SHO कोतवाली अर्जुन सिंह द्वारा बताया गया कि पर्व के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हें समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्यौहार को शांति पूर्व ढंग से आपसी भाई-चारे के साथ मना सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here