अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। मुस्लिम समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार ईद को लेकर कस्बे की कोतवाली में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें बिजली, पानी और आवारा पशुओं का मुद्दा छाया रहा जबकि कोतवाली के आसपास पटरी पर सब्जी दूकान लगाने से मना करने और कोतवाली के पीछे सब्जी लगाने का मुद्दा छाया रहा तो वहीं उक्त जगह पर बिजली और पानी नहीं होने के चलते दूकानदारों ने अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।
आगामी त्योहार ईद को लेकर जिलाधिकारी डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में कस्बे की कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें आवारा पशुओं का मुद्दा छाया रहा।इतना ही नहीं बिजली और पानी को लेकर भी लोगों ने त्योहार के दिन लगातार व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने एक्सीएन बिजली से बात कर समस्या के समाधान करने की बात कही और त्योहार पर बिजली पानी देने के लिए बिजली विभाग और जलसंसाधन के कर्मियो को आवश्यक निर्देश दिए।साथ ही कोतवाली के निकट पटरी पर सब्जी दूकान लगाने वाले लगभग दो दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को अपना दुखड़ा सुनाना चाहा,लेकिन जिलाधिकारी से मिलने के बजाय उन्हें एसडीएम और कोतवाली प्रभारी से ही मिलाया गया जिसपर एसडीएम ने किसी भी दशा में पटरी पर सब्जी नहीं लगाने की बात कही।इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार,क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, कारी सनाउल्लाह, आकाश त्रिपाठी, कारी अताउर्रहमान, महेश कुमार गुप्ता, शिवकुमार सोनी, जय प्रकाश त्रिपाठी, उमर फारूक उर्फ बाबू राना, मनीष गुप्ता, डा.मुबीन खान, के साथ जेई राजू प्रसाद और अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।