मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक 

0
111

Peace Committee meeting on Muharram

 

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज -अयोध्या (Gosaiganj Ayodhya)। कोतवाली परिसर मे थाना प्रभारी रामकृष्ण  मिश्रा की अध्यक्षता में जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार एक बार फिर से पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा ने कहा कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। यह त्यौहार गम का त्यौहार है। इस लिहाज से किसी समुदाय विशेष को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए। ताजिएदार कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें। एसएसआई संतोष सिंह ने कहा कि मोहर्रम पर्व पर शांति और सौहार्द का मिसाल कायम करें। मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस तत्पर है। संतोष सिंह ने सीयूजी व पर्सनल नंबर लोगों को देते हुए अराजकतत्वों द्वारा व्यवधान पैदा करने की स्थिति में तुरंत सूचना देने की बात कही। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधान इकबाल हुसैन, सभासद प्रतिनिधि कल्लू, अहमद कुरैशी, अतुल सिंह, कुसमेश, असरफ अली, इमरान खान,  सलमान ,इरफान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here