आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग। 

0
154

 

अवधनामा संवाददाता

  
हमीरपुर :  पुलिस उपमहानिरीक्षक व आयुक्त महोदय चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा तहसील परिषर राठ में श्रावण मास/कांवड़ यात्रा/मेला, मोहर्रम व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गों के सभ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरु सम्मिलित हुए। इस दौरान त्यौहार की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा गई व संभ्रांत व्यक्तियों/धर्म गुरुओं से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। त्योहारों के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई।
 बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस/यात्रा नहीं निकाला जाएगा। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। अपील की किसी भी प्रकार की छोटी-मोटी घटनाओं की सूचना तत्काल दी जाए। बताया गया कि त्योहारों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रखे गए हैं। पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है, त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर/ पीए  सिस्टम की ध्वनि कम कर ली जाए, उसकी ध्वनि संबंधित धार्मिक स्थल के परिसर के बाहर नहीं जाए। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह पर कड़ाई  से निपटा जाएगा साथ ही शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया गया साथ ही जिलाधिकारी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा पौधशाला राठ में किसानों के साथ गोष्टी कर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई तथा वृक्षारोपण किया गया।
      इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, अपरजिलाधिकारी, एसडीएम राठ, सीओ राठ व सम्बन्धित थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here