इटवा में पीस कमेटी की बैठक: होली और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

0
82
इटवा सिद्धार्थनगर। इटवा थाना परिसर में होली और रमजान त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में एसडीएम कुणाल, सीओ पुलिस सुभेन्दु सिंह व प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश मौजूद रहे।
एसडीएम कुणाल, सीओ पुलिस सुभेन्दु सिंह ने कहा कि होली और रमजान सौहार्द के त्योहार हैं। उन्होंने रमजान के दौरान बिजली, पानी, सफाई और मार्ग अतिक्रमण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी श्रीप्रकाश ने कहा कि होली सूखे रंगों से खेली जाए। किसी को भी जबरन रंग न लगाया जाए। रंग जुलूस की निगरानी पुलिस बल और ड्रोन कैमरे से की जाएगी।
एसडीएम कुणाल व सीओ पुलिस सुभेन्दु सिंह ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से नशे में वाहन न चलाने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने इटवा की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र माह में किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। इस बैठक में माधव यादव, संजय मिश्रा, रामनिवास प्रधान सोननगर,  चन्द्रशेखर प्रधान कपिया, परशुराम यादव प्रधान दुर्गाजोत, जितेंद्र प्रताप सिंह प्रधान मिलौरी,अनवारूल्लाह हरी यादव, रमजान प्रधान भावपुर, सभासद सुनील, मयाराम, अतीकुर्रहमान, कल्लू, सिराजुद्दीन, राम धीरज, हरिशचन्द्र, ज्वाला,  गिरीश, रविन्द्र सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here