ईद व अक्षय तृतीया को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

0
102
अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी। ईद-उल फितर व अक्षय तृतीय त्योहारों को लेकर बुधवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिमसें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने शिरकत की। बैठक में चौकी प्रभारी अजेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, किसी प्रकार की समस्या हो तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें ताकि उसका समाधान हो सके। जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हमारा दायित्व है। सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें, पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है। श्री पटेल ने बताया कि भर्ष्टाचार के खिलाफ बाराबंकी एसपी ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक्शन ले रहे हैं,अगर आपसे कोई रिश्वत मांगे तो तुरंत उसकी शिकायत करें कार्यवाही होगी। लाउडस्पीकर के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने धर्म गुरुओं को बताया के धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग बिल्कुल नहीं होगा। प्रशासन से अनुमति लेकर ही आप मानक के अनुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग कर सकेंगे हैं। न्यायालय के आदेश की खिलाफवर्जी पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए आप सभी इसमें सहयोग करें और तुरंत लाउडस्पीकर हटायें। इस मौके पर मास्टर अल्ताफ,असगर कुरैशी,नैन्टू सिंह,नसीर खां,अरुण सिंह, पिंटू सिंह,हाफिज अज़ीम,डॉ.विश्वनाथ, हाफिज इस्राईल आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here