आगामी त्योहारों को लेकर थाना कुमारगजं में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

0
352

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपर- अयोध्या। थाना कुमारगजं परिसर में आगामी बकरीद एवं कांवड़ यात्रा, सावन मेला पर शांति और सौहार्द बनाये रखने को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान लोगों से बकरीद के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील किया गया।
त्योहार में अवरुद्ध डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने कहा कि सभी लोग त्यौहार को शांति पूर्वक मनाए, बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कत्तई न करे। सार्वजनिक स्थान और खुले में कुर्बानी करना सख्त मना है। ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कुर्बानी के दौरान अवशेष को गड्ढा खोदकर मिट्टी डाल दे। किसी को कोई परेशानी हो तत्काल हमें सूचना दे। अराजक तत्वों से सावधान रहें। अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। त्योहार में खलल डालने वालों और अशांति पैदा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कुर्बानी के समय किसी भी तरह की वीडियो रिकार्डिंग कर वायरल नहीं करें। वीडियो रिकाडिंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने चल रहे नशा मुक्ति अभियान पर भी संभ्रांत लोगों से चर्चा कर कहां की इस वक्त नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम में आप लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले , जिससे नशा मुक्त क्षेत्र बनाया जा सके, नशे की जद में आये युवा पीढ़ी को नशा से मुक्ति कैसे दिलाया जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई।इस मौके पर नगर पंचायत कुमारगंज चेयरमैन विकास सिंह छोटू, द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी, राजू कनौजिया, आशीष सिंह, राकेश कोरी, उपेंद्र शुक्ला, आनंद तिवारी, सूरज कौशल, लवलेश पाण्डेय, संतोष कुमार, उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव, संतोष कुमार मौर्य, कमलेश साहनी सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here