आगामी त्योहार को लेकर सदरपुर थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक

0
1135

अवधनामा संवाददाता

पहला (सीतापुर)। थाना प्रांगण में आगामी त्योहार होली व शबे ए बारात को लेकर एसडीएम महमूदाबाद की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत लोग व प्रधानों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में एसडीएम महमूदाबाद मिथलेश त्रिपाठी ने बताया कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए किसी प्रकार का विवाद न करें। यदि कही पर विवाद हो तो पुलिस को सूचना अवश्य करें। उदंडता करने वालो को छोड़ा नहीं जायेगा। जिसमें क्षेत्र अधिकारी महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद ने लोगों से अपील की। शराब पीकर दो पहिया व चार पहिया वाहन न चलाए सड़कांे पर बेवजह न निकले। त्योहार में उद्दंडता वालांे पर कड़ी नजर रखी जायेगी। पीस कमेटी का उद्देश त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए की गई। बैठक में नायब तहसीलदार बिसवां, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व थाना स्टाफ एवं क्षेत्र के पत्रकार, प्रधान, बीडीसी आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here