आगामी त्योहारों को लेकर थाना कुड़वार पर हुई पीस कमेटी की मीटिंग–

0
158

अवधनामा संवाददाता

कुड़वार, सुल्तानपुर। अगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कुड़वार थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें कुड़वार थाना क्षेत्र के काफी संख्या में प्रधान,बीडीसी व समाजसेवी उपस्थित हुए।
कुड़वार थाना पर शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी और चहेल्लुम को आपसी प्रेम व भाईचारे से मनाए। उन्होंने कहा कि त्योहार में कोई नयी बात सम्मिलित नहीं किया जाय। कृष्ण जन्माष्टमी को धार्मिक रूप से मनाए। केवल धार्मिक अनुष्ठान करें। चहेल्लुम को पूर्व की भांति मनाए।कहीं भी कोई घटना की सूचना तुरन्त थाने पर दें। कहीं पार्टी न बने।निष्पक्ष होकर अपनी बात कहें।प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से राय मांगी और कहा कि गांव के युवाओं को संभालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कहीं पर भी कोई अप्रिय अराजकता फैलाने का प्रयत्न करता है तो उसका पुरजोर विरोध करना क्षेत्र के लोगों की जिम्मेदारी होती है।प्रकरण पर चुप्पी साधने से अपराधी व अपराध को बढ़ावा देना जैसी बात होती है। इसलिए सच की आवाज बनना चाहिए।उक्त अवसर पर उपनिरीक्षक विकास गौतम,राम विलास यादव,दीवान धीरेन्द्र कुमार,रामकुमार यादव,प्रधान राज नारायण यादव,हसीब खां,इलियास अहमद, अंसार अहमद, श्याम बहादुर यादव,राम बहादुर यादव,राज बहादुर सिंह,हरिवंश,मोनू मिश्रा,राम मिलन वर्मा,उमेश प्रताप सिंह,इरफान,नरेंद्र मौर्या,इरफान राजेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।_

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here