Saturday, March 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurआगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न।

आगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न।

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर। मार्च माह के पहले पखवाड़े में पड़ने वाले शबे-ए-बारात और होली के त्योहार को लेकर कस्बे की तहसील सभागार में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने संयुक्त रूप से की। बैठक का पूर्व की भांति संचालन उत्तम सिंह ने किया।
आगामी दो महत्वपूर्ण त्योहार होली व शब ए बारात को लेकर कस्बे की तहसील सभागार में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी संयुक्त अध्यक्षता जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की,इस दौरान होली और शबे बारात का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही और कस्बे के माथे पर चार साल पहले लगे कंश के दंश से छुटकारा पाने की बात कही गई।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शिवपूजन निषाद ने एक बने और नेक बने के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करने की बात कही, वहीं सपा जिलाउपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने दोनों त्योहार मोहब्बत के साथ मनाने की बात कही तो वहीं व्यापार मण्डल के मुबीन खान ने भी दोनों त्योहार को मिलजुल कर मनाने का भरोसा दिलाया।जबकि बुण्देलखण्ड वीरभूमि सैनिक संगठन के अध्यक्ष पूर्व सैनिक राजबहादुर सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हर बात पर अराजक तत्व कहना उचित नहीं है।क्योंकि भी अपने ही बीच के अपने भाई हैं।और यदि शराब पीकर कुछ उत्पात करते हैं तो उन्हें चारपाई पर बांध कर पानी डाल दें।और होली पर शराब तो कोई अधिकारी नहीं रोक सकता है और होली पर शराब और अधिक बिकती है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल्मीकि गोस्वामी ने होली और शबे बारात पर पानी, बिजली और सफाई की बात कही साथ ही बाईकर्स का मुद्दा भी उठाया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने पिछले साल मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान गिरकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बारे में कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी और प्रयास होना चाहिए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।जबकि एसडीएम ने शायराना अंदाज में छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करने की बात कही कि यदि हम छोटी बातों को प्रतिष्ठा न बनाए तो कोई बात नहीं हो सकती है फिर भी हम त्योहार में लगातार आप सब के साथ हैं।अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने होली की विशेषताओं का वर्णन करते हुए बताया कि होली रंगों के त्योहार के साथ मौसम का भी त्योहार है इसलिए इसका आनंद ले जबकि शबे बारात के बारे में कहा कि यह पवित्र महीने शाबान की पंद्रहवीं रात को होता है जिसमें मुसलमान अपने बुजुर्गों की कब्रों में जाकर फातिहा पढकर दुआएं मांगते हैं कहते हैं कि उस रात को बहुत से देवदूत दुनिया में आते हैं जो सबकी दुआओं को ईश्वर तक पहुंचाने का काम करते हैं,वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि उन्हें मौदहा के बारे मे अधिक जानकारी तो नहीं है लेकिन जब जानकारी की तो दुख हुआ।इसलिए हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है और सावधान रहते हुए हर्षोल्लास के साथ दोनों त्योहार मनाएं बाकी पुलिस हमेशा आपकी सेवा के लिए मौजूद रहेगी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने कहा कि त्योहार को शांति और सौभाग्य पूर्व तरीक़े से हर्सोल्लास के साथ मनाएं लेकिन शोसल मीडिया पर वायरल होने वाली पोस्ट पर ध्यान रखें और मटकी फोड़ कार्यक्रम में बीते साल जो दुखद घटना हुई थी उसका ध्यान रखें और कोतवाली प्रभारी, क्षेत्राधिकारी मटकी फोड़ कार्यक्रम के आयोजकों के साथ बैठक आयोजन स्थल को देख लें और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।जबकि शबे बारात पर पटाखे न चलाएं क्योंकि शबे बारात का पटाखों से कोई सम्बंध नहीं है।जबकि जिलाधिकारी डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी ने कहा कि त्योहारों पर हमेशा पुरानी बातें याद आती हैं लेकिन उन बातों को भूलने की जरूरत है।क्योंकि जो जिम्मेदारी हमारी है वही जिम्मेदारी हर कस्बे वासी की है।इसलिए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है।और बिना नशे के और पूरे होशोहवास में ही घर से निकलें।और आनंद का त्योहार है आनंद के साथ मनाएं।इस दौरान एसडीएम राजेश त्रिपाठी, तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सुशील कुमार दोहरे,उपखंड अधिकारी,कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा सहित कस्बे और क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक और पुलिस महकमे के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular