अवधनामा संवाददाता
सभी से आपसी सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की
बानपुर (ललितपुर)। थाना बानपुर परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों की समीक्षा की गयी व पर्वों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महरौनी ने जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की व बताया गया कि आगामी पर्वों पर आपसी सदभाव के साथ मनाना है जिससे कानून व्यवस्था खराब न हो साथ ही कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी व साथ में त्योहार में हुड़दंग फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। साथ ही कस्बे के ताजियादारों की समस्याओं व सुझाव को लेकर चर्चा की गयी। इस अवसर पर साफ-सफाई ,पेयजल व्यवस्था व विजली व्यवस्था व रास्ते पर आने बाले पेड़ों के विषय में भी बात की गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष बानपुर राजपाल सिंह ने कहा कि उक्त पर्वों पर किसी भी प्रकार की कोई नयी परम्परा शुरू नहीं की जायेगी व उक्त त्यौहार पारम्परिक तरीके से ही सम्पन्न होगा व बताया कि मुहर्रम पर्व पर डी जे प्रतिबन्धित रहेंगे या तय मानको के आधार पर ही बजेंगे। इस अवसर पर हाफिज शाहिद रजा कादरी, सदर अख्तर खां, नायब सदर आमिर खांन मंसूरी, ग्राम प्रधान काशीराम रजक, हबीब शाह, अजीज खां मंसूरी, जीलानी मंसूरी, परवेज खां, शाहरूख ठेकेदार, हय्युल अहमद, आरिफ खां, मुश्ताक खां, अज्जू शाह, असलम शाह सहित बानपुर मीडिया व सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।