अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आगामी नवरात्र व रमजान को लेकर जिले में शान्ति व कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मियों को सक्रिय कर दिया गया है। एसपी के सख्त निर्देशों के उपरान्त विभिन्न थानों में सभी धर्म समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर शान्ति समितियों की बैठक संपन्न करायी गयी। ताकि समय रहते सभी को उनके अधिकारों व कर्तव्यों का बोध कराया जा सके। इसी क्रम में थाना जाखलौन में आगामी चैत्र नवरात्रि व रमजान माह को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने आमजन से वार्ता करते हुये कहा कि नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो रहा है। इसमें श्रद्धालु माता मंदिर पर जाकर जल अर्पण करते हुये पूजन-अर्चन करते हैं। तो वहीं रमजान माह भी शुरू हो रहा है। इस माह में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर इबादत करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के रीति-रिवाजों का सम्मान रखते हुये कार्य करें, ताकि किसी को अनायास परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस दौरान अनेकों लोग मौजूद रहे।