Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबुन्देलखण्ड में नहीं चला पीडीए का जादू

बुन्देलखण्ड में नहीं चला पीडीए का जादू

झांसी के बाद ललितपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष
मूल सपा नेता रहे कार्यक्रम से नदारत
 
ललितपुर। पूरे प्रदेश में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट करने के लिए समाजवादी पार्टी ने पीडीए अभियान संचालित कर रखा है। इसी क्रम में गुरूवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष झांसी के बाद ललितपुर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी के साथ विभिन्न फ्रण्टलों द्वारा स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल जो भी तय किया गया था, वहां तक पहुंचने में प्रदेश अध्यक्ष को काफी समय लगा। वहीं झांसी में पत्रकारों से समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी बदसलूखी के चलते ललितपुर में भी मीडिया से दूरी देखने को मिली। वर्ष 2017 में सरकार जाने के बाद से जमीनी मुद्दों पर नदारत समाजवादी पार्टी जमीन तलाशती नजर आ रही है। जिला स्तर पर चाहे किसानों के मुद्दे हो, व्यापारियों के मुद्दे हों, अधिवक्ताओं के मुद्दे हों या फिर किसी कार्यकर्ता के साथ हुये किसी भी घटनाक्रम का मामला हो, चंद लोगों के बीच सिमटे ललितपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोगों के बीच अपनी पहुंच नहीं बना पा रहे हैं। ललितपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल पर भी सपा के वरिष्ठ नेताओं में विधानसभा प्रत्याशी रहीं ज्योति सिंह लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष आल्हा प्रसाद निरंजन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव, पूर्व महासचिव लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, महरौनी विधानसभा के नेता गिन्नी राजा सहित तमाम स्थानीय व क्षेत्रीय दिग्गजों की अनुपस्थिति भी देखने को मिली। तो वहीं दूसरी ओर पीडीए पंचायत के नाम पर किये गये इस कार्यक्रम को महज एक मैरिज गार्डन तक ही सीमित कर दिया गया।
पूर्व सांसद की अनुपस्थिति रही चर्चाओं का विषय
वर्ष 1992 में जब समाजवादी पार्टी का गठन किया गया, तत्समय पार्टी के नवजात पांव बुन्देलखण्ड की सरजमीं पर जमाने में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले समाजवादी पार्टी से ही सांसद रहे डा.चन्द्रपाल सिंह यादव की झांसी और ललितपुर में आयोजित कार्यक्रमों में अनुपस्थिति देखी गयी, जो कि कार्यकर्ताओं में एक चर्चा का विषय बनी रही। समाजवादी पार्टी का कद बुन्देलखण्ड में बढ़ाने वाले डा.चन्द्रपाल सिंह यादव की अनुपस्थिति के चलते पार्टी से जुड़े झांसी व ललितपुर के दिग्गज नेता पीडीए पंचायत कार्यक्रम से किनारा कर गये। पूर्व सांसद की अनुपस्थिति अपने पीछे कई नये सवालों को जन्म दे गये हैं, जिनका उत्तर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच आना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यूथ बिग्रेड ने प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष का तालबेहट के आगे हाई-वे पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फूलमालायें पहनाईं। इस दौरान राम प्रताप सिंह, शत्रुघ्न यादव, पूजा यादव, शाकिर अली, परवेज पठान, पंकज श्रीवास, विजय यादव, विशाल पाल, चारु सतभैया, शरीफ, यादवेंद्र, महेंद्र टिकैत, बिटटू यादव, इंदर यादव, रमेश यादव, स्वामी प्रसाद, जावेद, शैलेन्द्र यादव, शाकिब अली के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular