पीडीए के ओएसडी आलोक पांडेय का तबादला , लोगों ने कहा गलत हुआ

0
78

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी / जोनल अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय का आखिरकार तबादला आज हो गया है। उनको सहारनपुर प्रधिकरण से संबंध कर दिया गया है। प्रदेश की योगी सरकार के पार्ट वन और टू में माफियाओं और अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ ओएसडी आलोक पाण्डेय ने जोरदार कारवाई किया था लेकिन विभागीय लोगो की साजिश का आखिर कार आलोक पाण्डेय शिकार हो गये और उनका तबादला रातो रात सहारनपुर विकास प्राधिकरण मे कर दिया गया है। आलोक पाण्डेय भू माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाही में सबसे आगे रहने वाले अफसरों  शामिल थे। इतना ही नही वह सड़क चौड़ीकरण के काम में भी मकानों को तोड़ने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। माफियाओं के भवनों के ध्वस्तीकरण में एक्सपर्ट के तौर निभाई थी जिम्मेदारी। अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कार्यवाही में भी रहे शामिल। कार्रवाई से नाराज भू माफियाओं की शिकायत पर की गई है कार्रवाई।पीडीए के अफसरों ने ही शासन पर दबाव बनाकर आलोक पाण्डेय  का तबादला रातो रात करवा दिया है जबकि ओएसडी / जोनल अधिकारी आलोक पांडेय की छवि पीडीए मे ईमानदार, दबंग,  तेजतर्रार  और अच्छे अफसरों में गिनती होती थी। पूर्व पीडीए वीसी और पूर्व डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के कार्यकाल मे आलोक पाण्डेय ने माफियाओं, अवैध कोलोनाइजरो और सडक चौडीकरण मे उल्लेखनीय कार्य किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here