सैय्यदा खातून के नेतृत्व में हुआ पीडीए चर्चा कार्यक्रम

0
22
आज संविधान को बचाने और बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन जन पहुचाने की ज़रूरत है : सैय्यदा खातून
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज डुमरियागंज विधानसभा अंतर्गत बायताल में डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पीडीए चर्चा कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों ने संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया। अपने संबोधन में सैय्यदा खातून ने कहा कि भाजपा सरकार रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य की बात न करके सिर्फ जाति धर्म की राजनीति कर लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज संविधान को बचाने और बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन जन पहुचाने की ज़रूरत है। इस मौके पर घिसियावन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमाल अख्तर प्रदेश कार्य समिति विशेष आमंत्रित सदस्य, बहराइची प्रसाद प्रेमी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव, बच्चा राम बौद्ध, अजय यादव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, रामधीरज साहनी जिला उपाध्यक्ष सपा, नौशाद मलिक विधानसभा उपाध्यक्ष, बालकृष्ण ओझा विधानसभा सचिव सूर्यप्रकाश उपाध्याय विधायक प्रतिनिधि, अकबाल मलिक, पप्पू मलिक, सौरभ पाण्डेय, इरशाद मलिक, मुबारक, जलालुद्दीन, मातिबुल्लाह, अनिल कुमार मिश्रा, सा प्रभारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here