Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeInternationalपीसीबी बना रहा दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरों के लिए 30 सदस्यीय टीम...

पीसीबी बना रहा दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरों के लिए 30 सदस्यीय टीम भेजने की योजना

PCB maintains South Africa, Zimbabwe plans to send 30-member team for tours

कराची पाकिस्तान (Karachi, Pakistan ) क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षा उपायों के तहत दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe ) दोनों दौरों के लिए 30 खिलाड़ियों की टीम भेजने की योजना बना रहा है। बोर्ड में एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार, बोर्ड व्यावसायिक उड़ान के बजाय चार्टर्ड उड़ान से खिलाड़ियों और अधिकारियों को दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) भेजेगा्र क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League ) के छठे सीजन के कोरोना वायरस (Corona virus )के कारण स्थगित होने के बाद कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने पिछले साल न्यूजीलैंड (New zealand ) दौरे के लिए व्यावसायिक उड़ान के जरिए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भेजने के अनुभव से सीख ली है क्योंकि तब आठ से 10 खिलाड़ी और स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिससे पूरी टीम को क्राइस्टचर्च में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ा था। पाकिस्तान (Pakistan ) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना, उसे तीन वनडे और चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं लेकिन जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम को दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

पाकिस्तान (Pakistan ) ने हाल ही में बाबर आजम (Babar Azam ) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह जीत 18 साल बाद आई थी। इससे पहले उसने 2003 में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने के साथ ही टीम को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में (South Africa ) भी बड़ा फायदा हुआ, जहां वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई थी। इसमें पाकिस्तान (Pakistan) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) और श्रीलंका (Sri Lanka )को पीछे किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular